पिछले दिनों बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान करते हुए सना खान ने एक लंबी चौड़ी पोस्ट लिखी थी. उन्होंने लिखा था कि मैंने अपने मजहब में तलाश किया तो मुझे पता चला कि दुनिया की यह जिंदगी असल में मरने के बाद की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए है और वो इसी सूरत में बेहतर होगी जब बंदा अपने पैदा करने वाले के हुक्म के मुताबिक जिंदगी गुजारे और सिर्फ दौलत व शोहरत को अपना मकसद न बनाए.