सना खान ने अपना नाम बदलकर Sayied Sana Khan कर लिया है. असल में उनके पति का नाम Anas Sayied है. बताया जा रहा है कि सना के पति अनस एक मौलाना हैं और गुजरात के सूरत के रहने वाले है. उनकी शादी के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.

सना ने इंस्टाग्राम पर अपने शौहर संग फोटो शेयर की है. फोटो में अनस सफेद शेरवानी पहने हैं. वहीं सना खान खुद लाल जोड़े में सजी बैठी हैं. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ''अल्लाह के लिए एक दूसरे से प्यार किया, अल्लाह के लिए शादी कर ली, इस दुनिया में अल्लाह हमें साथ रखें और जन्नत में दोबारा मिलाये.''
आखिर मुफ्ती अनस कौन हैं? वह क्या करते हैं? यहां हम उनके बारे में बता रहे हैं: मुफ्ती अनस गुजरात के सूरत के रहने वाले हैं और वह एक धार्मिक नेता या इस्लामिक स्कॉलर हैं। जानकारी के अनुसार, मुफ्ती अनस एक बिजनसमैन भी हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सना खान को मुफ्ती अनस से 'बिग बॉस 7' फेम एजाज़ खान ने मिलवाया था। सना खान इससे पहले कोरियोग्राफर मेल्विन लुइस को डेट कर रही थीं। एक साल बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था।
पिछले दिनों बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान करते हुए सना खान ने एक लंबी चौड़ी पोस्ट लिखी थी. उन्होंने लिखा था कि मैंने अपने मजहब में तलाश किया तो मुझे पता चला कि दुनिया की यह जिंदगी असल में मरने के बाद की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए है और वो इसी सूरत में बेहतर होगी जब बंदा अपने पैदा करने वाले के हुक्म के मुताबिक जिंदगी गुजारे और सिर्फ दौलत व शोहरत को अपना मकसद न बनाए.