टैक्स देने के मामले में टॉप-5 कंपनी की बात करें इस लिस्ट में पहले नंबर पर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज आती है
दूसरे नंबर पर टाटा स्टील आता टेक्स पे करता है।
भारत में तीसरे नंबर पर JSW स्टील टेक्स पे करता है।
भारत में चौथे नंबर पर लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन टेक्स पे करता है।
भारत में पांचवें नंबर पर रिलायंस टेक्स पे करती है
भारत में छठे नंबर पर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन टेक्स पे करता है।
भारत में सातवें नंबर पर इन्फोसिस टेक्स पे करता है।
भारत में आठवें नंबर पर आईटीसी कंपनी टेक्स पे करती है।
भारत में नौवें नंबर पर हिंदुस्तान जिंक टेक्स पे करती है।
दसवें पायदान पर एनटीपीसी टेक्स पे करती है
अडानी की कोई कंपनी टॉप टेन टेक्स पेयर नहीं है जबकि वो विश्व के दूसरे अमीर आदमी बन चुके है।