Archived

'बर्फ की नदी' पर दौड़ता दिखा यह शख्स, वीडियो देख आपके भी उड़ जाएंगे होश

Vikas Kumar
4 Jan 2018 6:05 PM IST
बर्फ की नदी पर दौड़ता दिखा यह शख्स, वीडियो देख आपके भी उड़ जाएंगे होश
x
आजकल सोशल मीडिया में एक शख्स का 'बर्फ की नदी' पर दौड़ता हुआ वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसे देखकर सब कोई हैरान है।

नई दिल्ली : आजकल सोशल मीडिया में एक शख्स का 'बर्फ की नदी' पर दौड़ता हुआ वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसे देखकर सब कोई हैरान है। लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे है।

अमेरिका में जोरों की ठंड पड़ रही है। ऐसे में वहां सड़कों से लेकर नदियों तक बर्फ से जमीं पड़ी है। ऐसे में यूटाह का एक शख्स बर्फ के कारण जमीं नदी में स्केटिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसका वीडियो वायरल हो गया है।

दरअसल ये वीडियो अमेरिका के यूटाह के पाइनव्यू डैम में शूट किया गया है। ये डेम ठंड की वजह से बर्फ से जमा हुआ है। ये वीडियो क्लिप काफी डरावनी नजर आती है। स्केटर ने बर्फ में उतरने से पहले पूरी एहतियाद बरती है।

ये वीडियो बनाने वाले जस्टिन मैकफारलैंड ने कहा- 'मुझे पता था, ये वीडियो काफी वायरल होगी।' उन्होंने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 3 हजार व्यूज मिले हैं वहीं फेसबुक पर अब तक 56,500 व्यूज मिल चुके हैं।

जस्टिन मैकफारलैंड ने कहा- 'स्केटर ने लाइफ जैकेट पहनी है जो दो स्क्रू ड्राइवर से कंसी हुई है। अगर बर्फ की नदी में कुछ हलचल होती है तो लाइफ जैकेट अपना काम करना शुरू कर देगी। ये 4 इंच मोटी है। जो स्केटर को सही सलामत बचाने में सक्षम है।'

देखें वीडियो


Next Story