
अजब गजब
महिला ने ऐसे बच्चे को दिया जन्म, देखकर चौंक जाएंगे!
Sujeet Kumar Gupta
19 May 2019 5:21 PM IST
x
चिकित्सकों ने नवजात के प्लास्टिक बेबी होने की पुष्टी की?
उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में खुटेहना प्रथामिक स्वास्थ केन्द्र में 18 मई को अजीबो गरीब घटना घटी जहां देर शाम को एक महिला ने बालिका को जन्म दिया। जन्म के बाद नवजात के रोने पर भी उसके शरीर की खाल फट रही है। चिकित्सकों ने नवजात के प्लास्टिक बेबी होने की पुष्टी की। उसे आनन-फानन में मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर कर दिया गया लेकिन परिवारीजन नवजात और प्रसूता को लेकर घर चले गये।
Next Story




