Archived

इस शख्स ने शराब के नशे में बुक की टैक्सी और घूम आया तीन देश, जब नशा उतरा तो...

Vikas Kumar
6 Jan 2018 12:46 PM IST
इस शख्स ने शराब के नशे में बुक की टैक्सी और घूम आया तीन देश, जब नशा उतरा तो...
x
ये शख्स न्यू ईयर के जश्न में इतना धुत हो गया कि वो भूल ही गया कि उसने टैक्सी में बैठे-बैठे तीन देश घूम लिए। जब उसका नशा उतरा तो टैक्सी...

नई दिल्ली : कई बार लोग शराब के नशे में उल्टी सीधी हरकत कर बैठते हैं जिसका उन्हें बाद में अंदाजा होता है। ऐसा ही एक मामला नॉर्वे के रहने वाले एक शख्स के साथ हुआ, जिसे नए साल के मौके पर पार्टी करना बहुत ही महंगा पड़ गया।

नए साल को सभी लोगों ने बड़े ही धूम-धाम से मनाया लेकिन ये शख्स न्यू ईयर के जश्न में इतना धुत हो गया कि वो भूल ही गया कि उसने टैक्सी में बैठे-बैठे तीन देश घूम लिए। जी हां, नॉर्वेजियन शख्स ने शराब के नशे में न्यू ईयर की रात को टैक्सी बुक की और उसी टैक्सी से तीन देश घूम आया।

लेकिन जब उसका नशा उतरा तो टैक्सी का बिल देखकर उसके होश उड़ गए। उसके टैक्सी का बिल 2200 डॉलर यानि 1 लाख 39 हजार रुपए का बन गया। जिसे देख उस शख्स ने भरने से इंकार कर दिया।

दरअसल, 31 दिसंबर को ये शख्स कोपेहेगन नदी के किनारे न्यू ईयर की पार्टी मना रहा था। पार्टी खत्म होने के बाद नशे में धुत शख्स ने 600 किलोमीटर दूर ऑस्लो के लिए टैक्सी बुक कर ली। इस 6 घंटे के सफर में उसने तीन देश घूमें। जिसमें डेनमार्क, स्विडन और नॉरवे था।

और जैसे ही वो शख्स अपने घर पहुंचा तो अंदर जाकर सो गया। टैक्सी ड्राइवर बाहर खड़ा उसका इंतजार करता रहा। लेकिन कोई भी घर से बाहर नहीं आया। उसकी कार की बैट्री भी खत्म हो गई थी। थोड़ी देर पैसों का इंतजार करने के बाद जब कोई भी घर से नहीं निकला तो उसने ऑस्लो पुलिस से मदद मांगी।

टैक्सी ड्राइवर ने ऑस्लो पुलिस को सारी जानकारी दी। जिसके बाद ड्राइवर की मदद करने के लिए पुलिस ने टोइंग वैन को बुलाया और पुलिस ने नशे में धुत उस शख्स को उठाया। फिर पुलिस द्वारा सख्ती दिखाने के बाद वो शख्स 1800 नॉर्वेजियन क्रोन का बिल भरने को राजी हो गया। पुलिस ने ट्वीट्स के जरिए इस नशे में धुत लड़के की पूरी कहानी बताई।

Next Story