अजब गजब

किसान ने खेत में लगाया सनी लियोन का बिकनी पोस्टर, टकटकी लगाकर देख रहे लोग

सुजीत गुप्ता
30 July 2021 11:48 AM GMT
किसान ने खेत में लगाया सनी लियोन का बिकनी पोस्टर, टकटकी लगाकर देख रहे लोग
x

नई दिल्ली। खेतों की फसल बचाने के लिए लोग तरह तरह के तरकीब निकालते रहते है खेतों में कोई प्रवेश नही करें इसके लिए मेड़ पर कांटे या कटिले तार लगा देते है तो वही बुरी नजर से बचाने के लिेए खेत में काले कपड़े या काले कोई भी समान को खेत में लगाते है। लेकिन आन्ध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में एक किसान ने अपनी फसल की सुरक्षा के लिए एक अजीबोगरीब तरकीब अपनाई है। यहां किसान ने अपने हरी सब्जियों की फसल वाले खेत में बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी के पोस्टर लगाए हैं। इस पोस्टर में सनी लियोनी लाल बिकनी में नजर आ रही हैं। जो पोस्टर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। मामला नल्लोर जिले के बांदा किंदी पाले गांव का है।


बता दें कि 45 वर्षीय किसान ए चेंचू रेड्डी ने ऐसा इसलिए नहीं किया कि वो अमेरिका की पोर्न स्टार सनी लियोनी का प्रशंसक है बल्कि उसने अपनी फसल को गांववालों की बुरी नजर से बचाने के लिए यह तरकीब अपनाई है। ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसान ने इस बारे में पूछे जाने पर बताया कि इस साल उसके पास 10 एकड़ में अच्छी फसल है। और इसी फसल को गांववालों और राहगीरों की बुरी नजर से बचाने के लिए उनका ध्यान भटकाने के लिए फसल के खेत में सनी लियोन के लाल बिकनी वाले पोस्टर लगाए हैं। इस पोस्टर में तेलुगु भाषा में ओरे, नानू चोसी इडावाकुरा (हे, मुझसे जलन महसूस नहीं करना) लिखा है।

मजे की बात यह है कि किसान की ये रणनीति जाहिरा तौर पर काम कर रही है। किसान की फसल के पास से जाते हुए लोग टकटकी बांधकर सनी लियोनी के बिकनी वाले पोस्टर को देख रहे हैं। किसान का कहना है कि उसकी इस चाल ने अच्छा काम किया है अब उसकी फसल को किसी की नजर नहीं लगेगी।आमतौर पर किसान अपनी फसल को पक्षियों और जानवरों से बचाने के लिए बांस लगाकर उसपर कपड़ा लपेट देतें हैं. यह ऐसा अकेला पहला मामला है जब किसी ने फसल को बुरी नजर से बचाने के लिए किसी अभिनेत्री की फोटो लगाई हो.

Next Story