
VIDEO: जब X-Ray मशीन के अंदर घुस गई लड़की, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

नई दिल्ली : चीन में कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने हर किसी को हैरानी में डाल दिया। यहां एक लड़की एक्स-रे मशीन के अंदर घुस गई। मशीन के अंदर घुसने की वजह जानकर आपको हंसी भी आएगी और हैरानी भी होगी।
दरअसल चीन में एयरपोर्ट पर ये महिला मशीन के अंदर इसलिए चढ़ी थी क्योंकि उसे बैग के खोने का डर था। अपने सामान की रक्षा करने के लिए लड़की एक्स-रे मशीन के अंदर चली गई। उसे अपने बैग और सूटकैस की निगरानी करनी थी। चीन के डॉन्ग्वान में ट्रेन स्टेशन के एक्स-रे मशीन के अंदर चली गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टेशन पर भीड़ देखकर लड़की घबरा गई थी और उसे डर था कि इतनी भीड़ में कहीं उसका सामान चोरी न हो जाए। इसलिए वो मशीन के अंदर घुस गईं। उसका सामान बाहर आने के बाद वो जैसे तैसे नीचे उतरीं और सामान लेकर बाहर चली गईं।
वायरल हो रही वीडियो में एक्स-रे मशीन में उस लड़की को साफ साफ देखा जा सकता है। जहां उसकी छाया-आकृति साफ नजर आ रही है। इस वीडियो में आप ये भी देख सकते है कि चेकिंग खत्म होने के बाद वो कैसे बाहर निकली और अपने रास्ते पर निकल गईं।
ये घटना 11 फरवरी को हुई। इस वीडियो को देख वहां मौजूद सेक्यूरिटी गार्ड्स भी हंसने लगे। बता दें 16 फरवरी को होने वाले चंद्र नव वर्ष की वजह से सबसे ज्यादा रश रहा। 1 फरवरी से चीन में इतना रश है। फिलहाल अभी ये पता नहीं चल पाया है कि महिला के बैग में क्या था।




