
अजब गजब
Himachal Pradesh News: हिमाचल सीएम के सिक्योरिटी इंचार्ज ने कुल्लू के एसपी को मारी लात, मचा हंगामा
Shiv Kumar Mishra
23 Jun 2021 7:16 PM IST

x
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सामने उनके सिक्योरिटी इंचार्ज ने पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह पर लात से प्रहार किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस घटना के बाद कुल्लू पुलिस और सीएम के सुरक्षाकर्मी आमने सामने आ गए। मौके पर जमकर हंगामा हुआ है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दौरे के चलते सीएम कुल्लू आए हुए थे।
यह घटना भुंतर एयरपोर्ट के बाहर की है। आरोप है कि मुख्यमंत्री के सुरक्षा प्रभारी एडिशनल एसपी बृजेश सूद को एसपी गौरव सिंह ने किसी बात को लेकर थप्पड़ मार दिया। इसके बाद बृजेश सूद ने उनको लात मार दिया। एसपी गौरव सिंह का कहना है कि सीएम के सुरक्षा प्रभारी ने उनके साथ बद्तमीज की है।
Next Story




