अजब गजब

ढाई फीट के पति-पत्नी, जानिए इनकी दिलचस्प कहानी

Shiv Kumar Mishra
26 March 2022 11:40 PM IST
ढाई फीट के पति-पत्नी, जानिए इनकी दिलचस्प कहानी
x

मेरठ. जिले के कंकरखेडा में हापुड़ के करीब 35 वर्षीय इब्राहिम बारात लेकर पहुंचे. दूल्हे की एक झलक पाने के लिए लोग दरवाजों पर खड़े हो गए. वहीं, छतों से चढ़कर दूल्हे का दीदार पाने के लिए लोगों में खासी उत्सुकता देखने को मिली. यही नहीं, करीब ढाई फ़ीट के इब्राहिम के लिए लोगों ने जगह-जगह नाश्ते का इंतजाम भी कर रखा था.

वहीं, बारात का भी गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इब्राहिम का जिनसे निकाह हुआ, उनकी लंबाई भी परिजनों के मुताबिक करीब ढाई फ़ीट ही है. इब्राहिम करीब 4 साल पहले सऊदी अरब की धार्मिक यात्रा भी कर चुके हैं. उनके भाई का कहना है कि वे लोग हापुड़ में फलों का व्यापार करते हैं. इब्राहिम और मानो के निकाह के दौरान पड़ोस में छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक में दिलचस्पी दिखाई दी.

बारात के आने पर मोहल्ले वालों ने जगह-जगह चाय, पानी से लेकर नाश्ते के इंतजाम किया. बारात का सभी ने शानदार तरीके से स्वागत किया. लोगों का कहना है कि भले ही दोनों की उम्र भी करीब 35 साल है लेकिन अब दोनों की ये जोड़ी सफल रहेगी. वर और वधु पक्ष काफी समय से निकाह के लिए ऐसा जीवन साथी खोज रहे थे जो हर मामले में बराबर हों.

Next Story