अजब गजब

देवभूमि हिमाचल प्रदेश के वासियों मिलेगी नई सौगात, देखिए देवभूमि की टनल की खूबसूरत तस्वीरें

Shiv Kumar Mishra
17 May 2023 6:52 PM GMT
देवभूमि हिमाचल प्रदेश के वासियों मिलेगी नई सौगात, देखिए देवभूमि की टनल की खूबसूरत तस्वीरें
x

केंद्रीय भूतल सड़क परिवहन एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, सामरिक एवं पर्यटन दृष्टि से महत्वपूर्ण किरतपुर - मनाली 4-लेन परियोजना के मंडी जिले में पंडोह से ओट तक 10 टनल्स बनाई जा रही हैं।


जिनमें हनोगी से झलोगी तक 5 टनल पूर्ण रुप से तैयार हो चुकी है। इन टनल को ट्रायल के लिए खोला जा रहा है।


मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, हनोगी से झलोगी तक विशेषतः बरसात के मौसम में पहाड़ों से पत्थर इत्यादि गिरने से खतरा बना रहता था।


सड़क पर ब्यास नदी का पानी आने से बरसात में इसे बंद भी करना पड़ता था।


जिससे अब यात्रियों को छुटकारा मिलेगा और यात्रा भी सुरक्षित होगी एवं समय की बचत भी होगी।


मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, किरतपुर से नेरचौक तथा पंडोह से टकोली तक की सड़क का कार्य पूर्ण होने पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा इसका विधिवत उद्घाटन प्रस्तावित है।


मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, देवभूमि हिमाचल प्रदेश के वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।

Next Story