अजब गजब

केरल मे Live शो के दौरान चली गई जान, एंकर पूंछती रही सवाल

Shiv Kumar Mishra
13 Jan 2024 9:55 AM GMT
केरल मे Live शो के दौरान चली गई जान, एंकर पूंछती रही सवाल
x
केरल में दूरदर्शन के Live Show के दौरान कृषि विश्वविद्यालय में निदेशक रहे 59 साल के डॉ. ए. एस. दास की अचानक मौत हो गई।

केरल में दूरदर्शन के Live Show के दौरान कृषि विश्वविद्यालय में निदेशक रहे 59 साल के डॉ. ए. एस. दास की अचानक मौत हो गई। दरअसल, केरल में दूरदर्शन के एक स्टूडियो में एक लाइव कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को एक कृषि विशेषज्ञ अचानक बेहोश होकर गिर गए, जिसके बाद उनकी मौत हो गई।

चैनल के सूत्रों ने बताया कि यह घटना दूरदर्शन के कृषि दर्शन कार्यक्रम के दौरान शाम करीब साढ़े 6 बजे हुई. बेहोश होने के बाद कृषि विशेषज्ञ को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

बता दें कि डॉ. अनी एस दास, केरल कृषि विश्वविद्यालय में प्लानिंग डायरेक्टर थे। वह अकसर दूरदर्शन के कार्यक्रम का एक्सपर्ट के तौर पर हिस्सा लेते थे। इस दौरान वह एक लाइव चर्चा के दौरान अचानक बेहोश हो गए औऱ उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि उनको बेहोश होते ही तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका।

Next Story