अजब गजब

अफगानिस्तान का सबसे लंबा 8 फुट 2 इंच के शेर खान को देखकर राजधानी लखनऊ वासियों के छूटे पसीने

अनमोल
6 Nov 2019 10:08 AM IST
अफगानिस्तान का सबसे लंबा 8 फुट 2 इंच के शेर खान को देखकर राजधानी लखनऊ वासियों के छूटे पसीने
x

लखनऊ। अफगानिस्तान के काबुल से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मैच देखने आया शेरखान अब परेशानी में फंस गया है। चारबाग के होटलों के चक्कर लगाकर शेरखान अब थक गया ।

बता दें कि लंबाई देखकर होटल वालों ने शेरखान को होटल देने से इंकार किया। पासपोर्ट से लेकर सभी डाक्यूमेंट्स शेरखान के पास मौजूद है। अफगानिस्तान के शेर खान ने नाका थाने पर पुलिस से मदद मांगी है। थाना नाका क्षेत्र में शेर खान मौजूद है। 500 रुपये में चाहते हैं कमरा, इसलिए अब पुलिस ने भी हाथ खड़े खड़े कर दिए है। फिलहाल शेरखान को कमरा नहीं मिल पाया है...

Next Story