अजब गजब

पति-पत्नि और वो: 2 बच्चों की मां को फेसबुक फ्रेंड से हुआ इश्क, पति ने प्रेमी के पास भेजा

Satyapal Singh Kaushik
16 Dec 2022 2:15 PM IST
पति-पत्नि और वो: 2 बच्चों की मां को फेसबुक फ्रेंड से हुआ इश्क, पति ने प्रेमी के पास भेजा
x
यह मामला झारखंड के जमशेदपुर की है।

झारखंड के जमशेदपुर जिले की अजब प्रेम की गजब कहानी चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां एक महिला को फेसबुक पर एक युवक से प्यार हो गया. महिला दो बच्चों की मां है. जब महिला के पति को इस मामले की जानकारी हुई तो उसने पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रहने के लिए भेज दिया।

महिला के 2 बच्चे भी हैं

जानकारी के मुताबिक जमशेदपुर से करीब 60 किलोमीटर दूर काड़ाघोड़ा गांव है. यहां के संजय महतो की शादी 2016 में नमिता महतो के साथ हुई थी. इनके एक बेटा और बेटी है. संजय की पत्नी कई दिनों से फेसबुक बहुत ज्यादा यूज करने लगी थी. संजय और नमिता के बीच इस बात को लेकर कई बार झगड़ा भी हुूआ. संजय ने नमिता को कई बार किसी के साथ वॉट्सएप पर चैट करते हुए भी देखा. इस बात पर भी दाेनों के बीच अक्सर तकरार होती थी।

काफी समझाने के बाद नमिता ने पहले तो पति की बात मान ली, लेकिन बीच-बीच में वह किसी से फोन पर बात करने लगी. इसके बाद कई चीजें सामने आने के बाद संजय को यकीन हाे गया कि नमिता किसी और से प्यार करती है और उसी के साथ रहना चाहती है।

प्रेमिका ने दी थी धमकी

नमिता जिससे प्यार करती थी वह मंबई का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि नमिता ने अपने प्रेमी सुकरा को मैसेज किया कि अगर वह उसके पास नहीं आया जो जान दे देगी. जैसे ही सुकरा गांव आया, नमिता उसके साथ चली गई. इधर घर से पत्नी के अचानक गायब होने पर उसके पति संजय ने पुलिस को आवेदन दिया. पुलिस की जांच से पहले ही दोनों गांव आ गए और पंचायत बैठी।


Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story