
ऐसा आया तूफान की हवा में साइकिल समेत ही उड़ गया शख्स, देखें VIDEO

नई दिल्ली : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें साइकिल सवार एक शख्स तूफान की वजह से हवा में साइकिल समेत ही उड़ गया।
फ्रेडरिक तूफान ने यूरोप के कई देशों में काफी तबाही मचाई। तूफान की वजह से रेल और हवाई सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई। हवाएं इतनी तेज थी की लोग ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।
जहां नीदरलैंड के हेग शहर के एक वीडियो में 140 की रफ्तार से आई हवा के कारण एक व्यक्ति उड़ कर दूर गिरता दिख रहा है। सड़क की दूसरी तरफ लगी रेलिंग न होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
आप वीडियो में देख सकते है की आई तूफ़ान में एक शख्स साइकिल के साथ ही उड़ जाता है। लेकिन गनीमत रही की अगर सड़क की दूसरी तरफ रेलिंग न होती तो वह गंभीर रूप से घायल हो सकता था। वहां दूसरे लोग भी रेलिंग पकड़े थामे दिख रहे है।
इस तूफ़ान को लेकर सोशल मीडिया में लोगों ने ढेरों वीडियो पोस्ट किए और देखते ही देखते सोशल मीडिया में हैशटैग स्टॉर्म ट्रेंड करने लगा। एक वीडियो में हवा के कारण एक विशालकाय ट्रक पलटते-पलटते बच गया। देखें वीडियो।
#Storm bij het Strijkijzer pic.twitter.com/6M8ukNmir9
— Arnout Vos (@arnoutvos) January 18, 2018
VIDEO: स्कूल फंक्शन में एक बच्चा बना था राम, जब आया शेर तो देखिए बच्चे की क्या हुई हालत
VIDEO: ये क्रिकेटर अजीबोगरीब तरह से हुआ आउट, कप्तान बोले-
VIDEO: इस शख्स को नदी में उतरना पड़ा महंगा, फंसा बर्फ के नीचे फिर...
वीडियो : जब हाईवे पर चलती कार के शीशे पर चढ़ा जहरीला सांप, देखकर कांप जाएगी रूह
गजब: वीडियो में देखिए सांप और इंसान का Kiss और फिर...
VIDEO: समुद्र से बाहर निकला ऐसा भयानक जीव, देखने वालों के उड़े होश, रिसर्चर्स भी हैरान




