

x
दीन-हीन गनपत का कसूर यह था कि उसको पेट की खराबी के कारण दिन में छह बार शौच के लिए जाना पड़ा। आजकल मरने से लेकर जीने तक का सारा रिकॉर्ड आधार से जुड़ा हुआ है । आधार कार्यालय वालो को जैसे ही गनपत के छह बार शौच जाने का पता लगा, तुरंत पुलिस को इत्तिला दी गई। चूँकि मामला गंभीर किस्म का था। इसकी सूचना आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय को दी गई।
आयकर और प्रवर्तन वाले गणपत से कड़ाई के साथ पूछताछ कर रहे है कि जब उसके पास एक वक्त की रोटी का जुगाड़ नही है तो वह पेट खाली करने छह बार कैसे गया ? वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी इसे गंभीर अपराध मानते हुए गनपत के खिलाफ आपराधिक मामला चलाने की स्वीकृति प्रदान करदी है। बेचारा गणपत....?
Next Story




