Archived

राधे माँ का अब हुआ ये अश्लील वीडियो वायरल, देखने वालों के उड़े होश

राधे माँ का अब हुआ ये अश्लील वीडियो वायरल, देखने वालों के उड़े होश
x

खुद को देवी का अवतार बताने वाली राधे मां का बेहद हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें वे मॉडर्न ड्रेस में अपने सबसे खास सिपहसालार टल्ली बाबा की गोद में चढ़ अश्लील डांस करती हुई नजर आ रही हैं। कुछ दिनों पहले का यह वीडियो मुंबई का बताया जा रहा है। इसके सोशल मीडिया में वायरल हो जाने के बाद अब राधे मां की जमकर निंदा हो रही है।

अश्लील है यह वीडियो ...

तकरीबन 20 सेकंड के इस वीडियो में राधे मां के आगे-पीछे कई भक्त खड़े नजर आ रहे हैं। इसके बैकग्राउंड में पंजाबी गाना चल रहा है। काले और लाल रंग की ड्रेस पहने हुए राधे मां अचानक थिरकने लगती हैं और फिर वह टल्ली बाबा की गोद पर चढ़ जाती हैं। इसके बाद टल्ली बाबा भी उन्हें घुमाने लगता है। वीडियो में राधे मां अश्लील ढंग से डांस करती हुई नजर आ रही हैं।
बता दें कि, इससे पहले भी राधे मां के साथ पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल हुआ था इसमें वे विवेक विहार के पुलिसकर्मी के साथ गीत गाते और ठुमके लगाते दिखाई दे रहीं थी। वीडियो वायरल होते ही विवेक विहार के एसएचओ संजय शर्मा और गाना गाने वाले एएसआई ब्रजभूषण को भी निलंबित किया गया था।


Next Story