अजब गजब

बेंगलुरु में टॉइलट कमोड में निकला सांप, और फिर क्या हुआ होगा हाल!

Special Coverage News
10 Jun 2019 1:42 PM IST
बेंगलुरु में टॉइलट कमोड में निकला सांप, और फिर क्या हुआ होगा हाल!
x

बेंगलुरु

बेंगलुरु के जेपी नगर फेज 7 निवासी प्रमोद के होश तब उड़ गए, जब उन्हें घर में बने टॉइलट में वेस्टर्न कमोड के अंदर एक भयानक कोबरा दिखा। उन्होंने फौरन वाइल्डलाइफ वॉलंटिअर राजेश कुमार को बुलाया जिन्हें कोबरा बाहर निकालने में आधा घंटा लगा। वहीं, बनासवाडी के एक गराज में ऐसा ही नजारा एक गाड़ी के बोनट में देखने को मिला। वाइल्डलाइफ वॉलंटिअर मोहन बेबी कोबरा को बचाने के बाद बनासवाडी स्थित गराज पहुंचे और वहां से भी एक सांप को बाहर निकाला।

गर्मी, कचरे के चलते अपने ठिकाने छोड़ रहे सांप

वाइल्डलाइफ वॉलंटिअर्स का कहना है कि बढ़ती गर्मी से बचने के लिए सांप अपने ठिकाने छोड़कर घरों में घुस रहे हैं। राजेश ने बताया, 'हमें हर दिन कई कॉल आते हैं। पार्किंग में खड़ीं गाड़ियों, गैस सिलिंड के नीचे, जूते की रैक, टॉइलट, जंक स्टोरेज स्पेस और आंगन में सांप बैठे रहते हैं।' उन्होंने बताया कि गर्मी के अलावा सांप ऐसी जगहों की आकर्षित होते हैं जहां कचरा पड़ा हो। उन्हें ऐसी जगहों पर अपने शिकार के लिए चूहे जैसे जानवरों के मिलने की संभावना नजर आती है।

खुद न करें सांप को निकालने की कोशिश

वाइल्डलाइफ वॉलंटिअर्स लोगों की चेतावनी देते हैं कि कभी सांप मिलने पर जल्दबाजी में उसे खुद ही निकालने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। हमेशा एक्सपर्ट्स से मदद लेनी चाहिए। एक वॉलंटिअर ने बताया, 'हर हफ्ते हमें कम से कम पांच ऐसे केस मिलते हैं जहां लोगों को सांप ने उस वक्त काट लिया जब वे उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे थे। हमें सबसे ज्यादा फोन हेब्बल, येलाहंका, कनकपुरा और आरआरनगर से आते हैं।'


Next Story