अजब गजब

Airplane में दोनों पायलटों को एक जैसा भोजन नहीं दिया जाता, जानें ऐसा क्यों?

सुजीत गुप्ता
15 July 2021 12:20 PM GMT
Airplane में दोनों पायलटों को एक जैसा भोजन नहीं दिया जाता, जानें ऐसा क्यों?
x

हवाई जहाज की सफर करने के लिए सब लोगों का मन करता है लेकिन सफर करने से पहले लोगों के मन में तमाम तरह के प्रश्न आते रहते है मगर क्या आप जानते हैं कि हवाई जहाज में दो पायलट होते हैं, मगर दोनों को अलग-अलग खाना दिया जाता है। जी हां यह हवाई जहाज से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों में से एक है।

हवाई जहाज में पायलट (Pilot) और एक को-पायलट होते हैं। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए इन दोनों को खाने में अलग-अलग तरह का भोजन दिया जाता है। ऐसा इसलिए कि दोनों पायलट एक जैसा भोजन खाकर बीमार न हो जाएं।

मान लीजिए जो खाना पायलट को दिया जाता है, अगर उसमें थोड़ी सी भी गड़बड़ होती है, तो ऐसे में एक तरह का भोजन खाकर दोनों पायलट बीमार पड़ सकते हैं। ऐसी स्थिति हवाई जहाज में बैठे यात्रियों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है।


Next Story