Archived

पति-पत्नी बिस्तर पर कर रहे थे सेक्स , तभी आ गई तीन साल की बेटी फिर

पति-पत्नी बिस्तर पर कर रहे थे सेक्स , तभी आ गई तीन साल की बेटी फिर
x
हम आपको कई मजेदार किस्से भी बताते हैं, जो लोग अलग-एलग माध्यमों पर शेयर करते हैं। ऐसा ही एक मजेदार किस्सा हम आपको बता रहे हैं एम्मा का। दो साल के बेटे और तीन साल की बेटी की मां एम्मा ने ये वाकया साझा किया है।
म्मा के ही शब्दों में- "मैं अपनी बेटी और बेटे और पति के साथ रहती हूं। बच्चे बड़े होने लगते हैं तो अकसर ऐसा होता है कि पति-पत्नी को प्राइवेसी के लिए थोड़ा ज्यादा इंतजार करना पड़ता है लेकिन इसके बावजूद कई बार ऐसा कुछ हो जाता है कि एक शर्मिंदगी सी घेर लेती है।

दरअसल, उस दिन हमें लगा कि बच्चे सो गए हैं। हम दोनों बिस्तर पर थे कि अचानक देखा मेरी बेटी पैरों के पास खड़ी थी. मैंने उसकी तरफ देखा तो उसने पूछा कि मेरा निप्पल कहां है? मैंने बदन पर चादर लपेटी और उससे कहा कि वो बाहर जाए मैं आती हूं। हमें नहीं पता कि वो कितनी देर से वहां थी, इस वाकये के बाद हम दो हफ्तों तक आपस में भी आंख ना मिला सके।

Next Story