
अजब गजब
जान्हवी कपूर को देखते ही उनकी छोटी से फैन ने ये क्या किया? देखिये वो तस्वीर ...
Shiv Kumar Mishra
21 Jan 2020 2:39 PM IST

x
जान्हवी के साथ मस्ती करने लगी यह बच्ची
यूं तो स्टार्स को लेकर फैन्स की दीवानगी आपने कई बार देखी होगी, लेकिन जान्हवी कपूर की इस फैन को देख आप भी इन दोनों के दीवाने हो जाएंगे। (All Pics: Yogen Shah)
अपने वर्कआउट सेशन के लिए जिम पहुंची जान्हवी के सामने अचानक एक छोटी सी बच्ची आ गई।
जान्हवी को देखकर वह उनसे लिपट पड़ी।
तस्वीरें साफ बयां कर रही हैं कि यह बच्ची जान्हवी की कितनी बड़ी फैन है।
हालांकि, जान्हवी ने भी इस फैन को अपनी बाहों में भर लिया और उसे दुलारती नजर आईं।
बच्ची जान्हवी को छोड़ने का नाम नहीं ले रही थी।
बच्ची के साथ वहीं मौजूद लेडी (संभवत: उसकी मां) को उसे हटाने के लिए आना ही पड़ा।
इतना ही नहीं जान्हवी को भी अपनी इस छुटकी फैन के साथ सेल्फी खींचनी पड़ गई।
Next Story




