अजब गजब

जब एक बाइक पर सवार थे सात लोग, तब दरोगा ने जोड़ दिए हाथ

Shiv Kumar Mishra
9 Jan 2021 5:36 PM IST
जब एक बाइक पर सवार थे सात लोग, तब दरोगा ने जोड़ दिए हाथ
x

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण पुलिस ने आज-कल पुरे जिले में वाहन जाँच अभियान चला रखा है। जिसको लेकर मोटर अधिनियम के विरुद्ध पाए जाने वाले लोगों को दण्डित भी किया जा रहा है। इसी अभियान की एक अनोखी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमे ढाका थाना के एसआई चन्दन कुमार एक बाइक सवार के सामने खड़े होकर हाथ जोड़ रहे है, वजह क्या है आप खुद तस्वीर देख आप समझ सकते हैं।

दरअसल ये तस्वीर ढाका की है जहाँ चिरैया से एक व्यक्ति बाइक पर पत्नी-बच्चों समेत 7 लोगो के साथ सवार हो यात्रा कर रहा है । जिसे देख दारोगा चंदन कुमार अचंभित रह गए और युवक को दण्डित करने के बजाए उसके सामने हाथ जोड़ खड़े हो गए और उन्हें ऐसे खतरे उठाने से मना करने लगे, उस वक्त की ये तस्वीर किसी ने खिंच ली और सोशल मीडिया पर डाल दी। जिसके बाद यह तस्वीर वायरल हो गई। जिसके बाद लोग सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को खूब शेयर कर रहे हैं।

Next Story