
अजब गजब
महिला ने दिया विचित्र शिशु को जन्म, पैदा होते ही हुई मौत
Shiv Kumar Mishra
9 Jun 2021 7:51 PM IST

x
आगरा। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला गढ़ा पचौरी में देर रात एक महिला ने विचित्र शिशु को जन्म दिया l जानकारी के अनुसार महिला सुमन पत्नी हरिओम निवासी मोहल्ला गढ़ा पचौरी ने देर रात नगर के एक प्राइवेट अस्पताल में विचित्र शिशु को जन्म दियाल
हालांकि नवजात शिशु के जन्म के कुछ देर बाद ही शिशु ने दम तोड़ दियाl अस्पताल में पैदा हुए विचित्र शिशु की खबर आग की तरह मोहल्ला गढ़ा पचोरी व आसपास क्षेत्र में फैल गईl नवजात शिशु का चेहरा भी डरावना था वही नवजात शिशु के 2 दांत भी निकले थेl
नवजातशिशु का वजन भी अन्य शिशु की तरह बहुत ज्यादा था और सर पर पूरे बाल होने के साथ जूड़ा भी बंधा हुआ थाl शिशु का वजन भी अन्य सामान्य बच्चों की अपेक्षा ज्यादा था, शिशु पैदा होते वक्त तो बिल्कुल सामान्य व स्वस्थ था लेकिन पैदा होते ही प्राकृतिक कारणवश वह बच ना सकाl
Next Story