प्राइवेट पार्ट में कुछ इस तरह रिंग फंसा बैठा शख्स, देखकर उड़े होश
इमर्जेंसी सर्विसेज क्रू ने शख्स के पीनिस से रिंग निकालने के लिए लूब्रिकेंट्स से लेकर हाइड्रॉलिक उपकरणों तक का इस्तेमाल किया।;
इंग्लैंड में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक शख्स के प्राइवेट पार्ट में फंसी रिंग को निकालने के लिए दमकल विभाग की 2 टीम लगानी पड़ी। शख्स के पीनिस से रिंग निकालने के लिए फायर फाइटर्स की 2 टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। रिंग निकालने के लिए 6 घंटे तक जदोजहद चलती रही और आखिर में शख्स को इस सिचुएशन से निजात मिल पाई। रात के करीब 12 बजे से शख्स की मदद करने पहुंची फायर क्रू की टीम सुबह 6 बजे वापस फायर स्टेशन पहुंची।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना बीते शनिवार की बताई जा रही है। निजी पलों के दौरान शख्स का पीनिस एक रिंग के आकार के टॉय में फंस गया था। रिंग को निकालने के लिए सफक के इप्सविच अस्पताल के डॉक्टर्स ने काफी कोशिश की लेकिन हर कोशिश नाकाम साबित हुई। बाद में मामला बिगड़ता देख इमरजेंसी नंबर पर फोन करना पड़ा।
इप्सविच अस्पताल के डॉक्टर्स ने रात 12.35 बजे इमरजेंसी नंबर पर फोन किया। इमर्जेंसी सर्विसेज क्रू ने शख्स के पीनिस से रिंग निकालने के लिए लूब्रिकेंट्स से लेकर हाइड्रॉलिक उपकरणों तक का इस्तेमाल किया। 4 घंटे मशक्कत करने के बाद भी जब कामयाबी नहीं मिली तो दूसरे फायर क्रू को मदद के लिए बुलाया गया, जिसके बाद शख्स को रिंग से छुटकारा मिला।
सफक फायर ऐंड रेस्क्यू सर्विस के प्रवक्ता ने बताया कि रिंग काटे जाने के बाद क्रू सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर वापस फायर स्टेशन पहुंचा। फायर क्रू ने शख्स के प्राइवेट पार्ट में फंसे रिंग को आखिरकार काट कर निकाला। यह रिंग एक छोटे से उपरण से काटी जा सकी। हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि इस घटना के बाद पीड़ित शख्स को बाद में इलाज की जरूरत पड़ी या नहीं।