जब दोस्त के कहने पर बैठ गई झूले पर, देखें वीडियो कैसे डर के मारे चीख-चीखकर मचाया हंगामा

डर के मारे वो बार-बार नीचे उतरने के लिए कह रही थीं लेकिन पास में ही बैठीं उनकी दोस्त जोर-जोर से हंस रही थीं। उनका ये वीडियो कुछ ही सेकंड में वायरल हो गया।;

Update: 2018-03-20 13:17 GMT

नई दिल्ली : आजकल ऐसे कई खतरनाक झूले हैं जिसे झूलकर हर किसी की चीखें निकल जाती हैं। किसी को मजा आता है तो कोई झूलों से दूरी बनाता है। ऐसे में क्या होगा जब किसी दोस्त का साथ देने के लिए झूले में बैठना पड़ जाए।

हाल ही में एक ऐसा ही वाक्या सामने आया है, जब दोस्त के कहने पर डर के मारे झूले पर बैठ गई और डर के मारे खूब चीखीं। दरअसल आयरिश फुटबॉलर मेगन कोनॉली अपने दोस्त के साथ थीम पार्क में अपने दोस्त के साथ झूले में बैठ गई और डर के मारे खूब चीखीं।

आप वीडियो में देख सकते है कि एक तरफ जहां उनकी दोस्त काफी खुश नजर आ रही हैं तो वहीं वो काफी नरवस नजर आ रही थीं। उन्हें मालुम था कि ये काफी खतरनाक होने वाला है। जैसे ही राइड स्टार्ट हुई तो वो जोर-जोर से चिल्लाने लगीं और रोने लगीं।

डर के मारे वो बार-बार नीचे उतरने के लिए कह रही थीं लेकिन पास में ही बैठीं उनकी दोस्त जोर-जोर से हंस रही थीं। उनका ये वीडियो कुछ ही सेकंड में वायरल हो गया। इस वीडियो को लोग काफी लाइक और शेयर कर रहे हैं।


Similar News