जब आईपीएस पत्नी ने चार्ज लिया पति से तो....

Update: 2017-09-30 03:23 GMT
जीवन में कभी-कभी ऐसा पल आता है जो हमेशा यादगार रहता है और जब ऐसा होता है कि पति-पत्नी एक दूसरे पर गर्व करते हैं। ऐसा ही कुछ केरल में हुआ है। अपने पति सतीश बिनो से पुलिस कमिश्नर का चार्ज लेकर आईपीएस ऑफिसर अजीता बेगम बेहद खुश हैं। उनके पति सतीश बिनो अब जिला पतनमतिट्टा के पुलिस प्रमुख बन गए हैं।


मीडिया से बात करते हुए आईपीएस अधिकारी ने कहा, हम एक ही बैच से जुड़े दो अधिकारी हैं। हमारे प्रशिक्षण के दौरान भी पुरुष और महिला के बीच कोई अंतर नहीं था। हमें समान प्रशिक्षण दिया गया और हम सामान्य प्रक्रिया एक समान काम करते हैं। मैंने पहले ही चार जिलों को संभाला है और यह मेरा पांचवां जिला है। अन्य चार जिलों की तुलना में यह पहली बार है कि मीडिया ने मुझे पदभार ग्रहण करने के बाद अधिक तरजीह दी।

Similar News