बिना कपड़ों के ही दुनिया के अलग-अलग देशों में घूम रहा है ये कपल, देखें वीडियो

Update: 2017-10-09 03:57 GMT

अधिकतर लोगों को घूमना पसंद होता है। वो नई-नई जगह देखने का शौक रखते हैं। बेल्जियम में रहने वाले एक कपल को भी घूमने का बेहद शौक है। लेकिन इनका घूमने का तरीका थोड़ा अलग है। निक(Nick) और लिन्स(Lins) नाम के ये कपल अब तक दुनिया के कई देशों में यात्रा कर चुके हैं। लेकिन इनकी यात्रा की सबसे मजेदार बात ये है कि ये दोनों बिना कपड़े पहने ही ट्रैवल कर रहे हैं।


आप सोच रहे होंगे भला ऐसा भी कोई करता है क्या? लेकिन ये कपल इन दिनों इसी वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। ये अपने साथ बहुत कम समान लेकर यात्रा करना पसंद करते हैं। इसके साथ ही ये दोनों यात्रा के दौरान हमेशा न्यूड ही रहते हैं। अब तक इस कपल ने ऑस्ट्रिया, ब्राजील, इटली, लक्ज़मबर्ग, क्रोएशिया, ग्रीस, मोंटेनेग्रो और माल्टा के कई हिस्सों की यात्रा की है।


कपल की माने तो एक बार इन्होंने गलती से नेकेड सॉना(Naked Sauna) बुक कर लिया था। जिसके बाद इन्होंने वहां कुछ न्यूड लोगों से बात की। उनकी बातों का असर इस कपल पर कुछ इस कदर चढ़ा कि इनके अंदर न्यूडिज़्म (Nudism) का हिस्सा बनने की चाहत जाग उठी। इसके बाद कपल ने नेकेड वेंडरिंग (Naked Wanderings) नाम का अपना एक ब्लॉग शुरू कर किया।

इस ब्लॉग के जरिए काफी लोग जो न्यूडिज़्म का हिस्सा है, वह अपने विचारों को दूसरे लोगों तक पहुंचाने का काम करते हैं। न्यूडिज़्म का मकसद पर्दों में छिपे लोगों के नेचर को बाहर लाना और नग्नता को सेक्स के नज़रिये से कम और स्वीकार्य बनाना है। इसके अलावा यह ऐसे लोगों के लिए बेहद जरूरी है जो नेकेड मानव शरीर को शर्मिन्दगी की नजरों से देखते हैं। इन दिनों पूरी दुनिया में इस कपल की काफी चर्चा की जा रही है।

Full View

Similar News