घूम रहा जहरीला सांप लोगों के पड़ा पीछे, सड़क पर मची हलचल फिर...

एक छोटे से जहरीले सांप ने ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न की सबसे बिजी सड़क पर हलचल हलचल पैदा कर दी। लोगों की नजर सांप पर पड़ी तो...

Update: 2018-02-23 05:41 GMT

नई दिल्ली : दुनिया में रोज अजीबोगरीब मामले सामने आते है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक सांप का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। दरअसल एक छोटे से सांप ने ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में हलचल पैदा कर दी।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न की सबसे बिजी रोज पर दोपहर में करीब 12.30 बजे खतरनाक सांप आ गया। ये सांप सड़क के पास ही बैठा हुआ था लेकिन जैसे हो लोगों की नजर सांप पर पड़ी तो वहां हलचल मच गई। लोग वहां से भाग निकले।

ट्विटर पर सिटी ऑफ मेलबर्न ने ट्वीट किया- ''कृप्या कॉलिन्स एंड स्पेंसर स्ट्रीट से दूर रहें. इस वक्त हम सांप को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं.'' जिसके बाद ट्विटर पर ये स्ट्रीट ट्रेंड करने लगी।

खबर के मुताबिक, स्नेक कैचर ने बताया स्नेक काफी जख्मी था और कार से उसकी टक्कर हो गई थी। आपको बता दें टाइगर स्नेक काफी खतरनाक होते हैं और इसके कांटने से बहुत जल्दी मौत हो सकती है।

Similar News