क्या कह रही है तस्वीर, किसको गिला है किससे कमेंट करें लिंक किल्क कर
बहुत हो लिया अब कुछ मत बोलना;
सोशल मीडिया में एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर को देखकर तरह तरह की चर्चा हो रही तरह तरह के कमेन्ट कर रहे है. कुछ चुंनिंदा लोगों के कमेन्ट हम आपको भी दिखाते है.
विनोद शर्मा रीवा से लिखते है
ये आंखें बहुत कुछ बोलती है, साहेब राहुल जी का खून वही है जो अंग्रेजों को भगाया है जुमला एक बार चल सकता है देश के युवाओं के लिये जी जान लगा देंगे देश अब जुमलों से नही चलेगा सत्ता के दलालों बहुत हुआ गद्दी छोड़ो।एक कि आंख यही बोल रही और दूसरे की सहमी हुई आंखों में अपराध बोध साफ झलक रहा है।
माजिद अली खान लिखते है
तस्वीर खुद बोल रही है वाकी आप खुद समझदार है. वक्त और हालत बदलते है तो तेवर भी बदल जाते है.
जयप्रकाश ठाकुर
अब कुछ मत बोलो ज्यादा हो गया है उसे पचा लो