दादर स्टेशन पर अचानक निकल आया 'ANACONDA', मचा हडकम्प

Update: 2017-10-31 06:26 GMT
सांप को असली में देखकर अक्सर लोग डर जाते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर अक्सर ही सांपों और अजगरों के वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे एक अजगर खंभे से नीचे उतर रहा है. जिस खंभे से अजगर नीचे आ रहा है उसके आसपास लोगों की काफी भीड़ जमा है. वहां मौजूद लोग अजगर को देखकर शोर मचा रहे हैं.
ये वीडियो कहां का है फिलहाल ये साफ नहीं हो पा रहा है. जहां लोग खड़े हैं उसके पीछे सिर्फ गंगा मिठाई स्टोर का बोर्ड नज़र आ रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को मुंबई के दादर रेलवे स्टेशन का बताकर प्रचारित किया जा रहा है. हालांकि दादर स्टेशन के कर्मचारियों ने ऐसी किसी भी खबर से साफ इंकार कर दिया है.
स्टेशन पर ही मौजूद किसी व्यक्ति ने ये वीडियो बनाकर 29 अक्टूबर को यूट्यूब पर अपलोड किया है. जिस व्यक्ति ने ये वीडियो शेयर किया है उसने कैप्शन में अजगर को एनाकोंडा लिखा है. इसी वजह से लोग इस वीडियो को खूब देख रहे हैं. ये कौन सा स्टेशन है और कब ये वीडियो शूट किया गया है इसकी कोई पुख्ता जानकारी उपलब्ध नहीं है. सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यूट्यूब, फेसबुक और व्हाट्सऐप पर लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं.
Full View

Similar News