महिला ने किया सवाल, मोदीजी, आपकी बकैती से जनता बौरा गई है, सुनकर उड़े होश, वीडियो हुआ वायरल

Update: 2017-11-01 09:20 GMT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को तीन साल से ऊपर का वक्त हो चुका है। लेकिन विकास, रोजगार और आर्थिक मोर्चे पर उनकी सरकार विफल साबित हुई है। विपक्षी पार्टियों से लेकर आम जनता उनके फैसलों की आलोचना करती है। मोदी और उनकी सरकार की इस मसले पर लोग खिल्ली उड़ाने से भी नहीं चूकते हैं।


सोशल मीडिया पर वे पीएम को लेकर मजेदार फोटो और वीडियो बनाकर वायरल कर देते हैं। उसी कड़ी में एक और वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो क्लिप में मोदी से एक महिला सवाल करती है। पूछती है कि उनकी बकैती से जनता बौरा गई है। जिस पर वह बेहद मजेदार देते हैं।


सबसे मजेदार सवाल बीच में होता है। जब महिला उनसे पूछती है कि आपकी बकैती से जनता बौरा गई है। कुछ करो न? देखिए वह क्या जवाब देते हैं 


Full View
मंगलवार को यह क्लिप 'Sarcastic राजनीति' नाम के अकाउंट से फेसबुक पर पोस्ट हुई। मोदी और एक महिला के बीच की इसमें बातचीत दिखाई जाती है, जो कि स्पूफ वीडियो है। महिला और मोदी के बीच हुए सवाल-जवाब को इसमें वीडियो एडिट करने वाले ने बदला है।

मसलन महिला कॉन्फ्रेंस के बीच में पीएम से पूछती है कि तीन साल में विकास नहीं आया? बताइए न? जिस पर वह कहते हैं कि आ रहा है। आपने देखा होगा। कोने-कोने से आ रहा है। आगे उनसे कहा गया कि वह जुमलेबाज भी हैं। जनता इस पर उन्हें माफ नहीं करेगी, तो वह कहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा वह क्या कर लेंगे?

Similar News