पति पत्नी के बीच बनी रहती है अनबन तो अपनायें यह उपाय जानिए वास्तुशास्त्र के अनुसार..

Update: 2022-10-07 10:56 GMT

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मौजूद हर एक चीज से नकारात्मक या फिर सकारात्मक ऊर्जा पैदा होता है। जिसका असर व्यक्ति की तरक्की, आर्थिक स्थिति के साथ-साथ वैवाहिक जीवन पर भी बुरा असर पड़ता है। कई बार इन वास्तु दोष के कारण वैवाहिक जीवन में इतना ज्यादा प्रभाव पड़ता है कि रिश्ता टूटने तक की नौबत आ जाती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, हर किसी की चाहत होती है वह हंसी खुशी रहें इसके लिए बस घर में थोड़ा सा बदलाव करना जरूरी है। जानिए वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कौन से बदलाव करने वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहेहगी।

लव लाइफ और वैवाहिक जीवन को सुखी बनाने के लिए वास्तु टिप्स

कराएं इस रंग के पेंट

सुखी वैवाहिक जीवन के लिए पार्टनर के बीच विचारों की स्पष्टता होना बेहद जरूरी है। इसलिए विचारों को सुलझे हुए रखने के लिए उत्तर-पूर्व दिशा में नीले या बैंगनी रंग का इस्तेमाल करें।

इस दिशा में हो बेडरूम

इस बात का ध्यान रखें कि आपका बेडरूम दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर है। इस दिशा में होने से वैवाहिक जीवन पर अच्छा असर पड़ता है।

बेडरूम का आकार

बेडरूम का चयन करते समय इस बात का ध्यान रखें एक वर्ग या आयत होना चाहिए।

इस धातु का बेड न करें इस्तेमाल

वास्तु शास्त्र के अनुसार,इस बात का ध्यान रखें कि लोहे से बने बेड का इस्तेमाल न करें। इससे नींद में खलल होता है। इसके साथ ही वैवाहिक जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

बेडरूम में ऐसे न लगाएं शीशा

वास्तु शास्त्र के अनुसार, बेडरूम में शीशा लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि सोते समय उसमें आपकी आकृति नजर न आए। ऐसा होने से वैवाहिक जीवन में समस्याएं उत्पन्न होती है।

टीवी और कंप्यूटर

आज के समय में ये दोनों चीजें बहुत ही जरूरी मानी जाती है। लेकिन वास्तु के अनुसार इन्हें कमरे के अंदर नहीं रखना चाहिए। अगर आपके कमरे में है तो रात को सोने से पहले इन्हें कपड़े से ढक दें।

इस दिशा में लगाएं फोटो

वैवाहिक जीवन में प्यार बना रहने के साथ-साथ दक्षिण-पश्चिम दिशा में फैमिली फोटो लगाएं। इसके साथ ही पश्चिम दिशा में अपनी फोटो लगाएं।


Tags:    

Similar News