Raksha Bandhan 2018 : राखी बाँधने का शुभ मुहूर्त सुबह 05:59 से शुरू , जानें कब तक बहनें बाँध सकती हैं राखी

राखी बाँधने का शुभ मुहूर्त सुबह 05:59 से शुरू , जानें कब तक बहनें बाँध सकती हैं राखी ....;

Update: 2018-08-25 16:16 GMT

नई दिल्ली : रक्षा बंधन एक पवित्र त्यौहार है जो हर वर्ष मनाया जाता है इस दिन बहनें अपने भाइयों को राखी बाँधती हैं .हर रक्षा बंधन के त्यौहार के तरह इस बार भी राखी बाँधने के लिए पंडितों द्वारा शुभ मुहूर्त निकाला गया है . 


मान्यताओं के अनुसार रक्षा बंधन के दिए दोपहर में राखी बाँधनी चाहिए. अगर इस दौरान बहन राखी ना बांध सके तो शाम को राखी बांध सकती है. वहीं, भद्र काल के दौरान राखी बांधना अशुभ माना जाता है. यहां हम आपको इस साल राखी बाँधने के सही समय के बारे में बता रहे हैं.


राखी बांधने का समय: सुबह 5 बजकर 59 मिनट से शाम 5 बजकर 25 मिनट तक (26 अगस्‍त 2018)

अपराह्न मुहूर्त: दोपहर 01 बजकर 39 मिनट से शाम 4 बजकर 12 मिनट तक (26 अगस्‍त 2018)

Similar News