जन अधिकार पार्टी बिहार के सभी सीटों पर अकेले लड़ेगी चुनाव : पप्पू यादव
जन अधिकारी पार्टी बिहार की सभी 40 लोकसभा और 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी;
नई दिल्ली : बिहार में जन अधिकार पार्टी के मुखिया और मधेपुरा से सांसद राजीव रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने भविष्य में किसी के साथ गठबंधन ना करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि बिहार के सभी 40 लोकसभा सीटों और 243 विधानसभा सीटों पर हमारी पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
सासंद पप्पू यादव ने कहा कि हमारी पार्टी को कोर कमेटी ने यह फैसला लिया है और आगे हमलोग यूपीए और एनडीए से अलग एक विचारधारा को लेकर आगे जाएंगें. हमलोगों की कोशिश है कि देश को संदेश दें. उन्होंने कहा कि बिहार में 3 जगहों पर हो रहे उपचुनाव में भी जन अधिकार पार्टी अपने उम्मीदार को उतारेगी और किसी से गठबंधन करने का कोई सवाल नहीं है.
मालूम हो कि पप्पू यादव बिहार के मधेपुरा से सांसद है जबकि उनकी पत्नी रंजीता रंजन सहरसा से कांग्रेस की सांसद हैं.