बिहार: 12वीं बोर्ड परीक्षा में नकल करते पकड़े गए 1 हजार छात्र निलंबित, 24 हजार एग्जाम छोड़कर भागे
बिहार में बोर्ड परीक्षा में नकल का सिलसिला जारी है। यहां 12वीं बोर्ड की परीक्षा के दौरान लगभग एक हजार छात्र को नकल करते हुए पकड़ा गया हैं और इन छात्रों को निलंबित कर दिया गया है।;
पटना : बिहार में बोर्ड परीक्षा में नकल का सिलसिला जारी है। यहां 12वीं बोर्ड की परीक्षा के दौरान लगभग एक हजार छात्र को नकल करते हुए पकड़ा गया हैं और इन छात्रों को निलंबित कर दिया गया है।
बिहार बोर्ड परीक्षा के चेयरमैन आनंद किशोर ने कहा कि लगभग 1 हजार छात्र 12वीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान चीटिंग करते हुए पकड़े गए हैं। इन छात्रों को निलंबित कर दिया गया है।
गौरतलब है बिहार में बोर्ड एग्जाम के दौरान चीटिंग को लेकर पिछले साल भी सुर्खियों में रहा था। ऐसे में एक बार फिर बिहार बोर्ड की परीक्षा के दौरान चीटिंग की खबरें सुर्खियां बन रही हैं। इस बार प्रदेशभर के 1384 केंद्रों पर लगभग 112,07,986 स्टूडेंट ने 12वीं की परीक्षा दिए हैं। जिनमें नकल को लेकर हुई सख्ती के चलते लगभग 24,000 परीक्षार्थी नदारद रहे।
आपको बता दें कि बिहार बोर्ड की परीक्षा 6 फरवरी को शुरू हुई थी। बोर्ड के चेयरमैन के मुताबिक 25 एफआईआर पैरेंट्स के खिलाफ भी दर्ज करवाई गई है। ये पैरेंट्स परीक्षा के दौरान अपने बच्चों को नकल करवाने में मदद कर रहे थे।