बिहार में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत, 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड

बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद भी अवैध रूप से शराब की बिक्री जारी है। बिहार के रोहतास में जहरीली शराब पीने से 5 लोगो की मौत हो गई है। साथ ही 4 लोगों की हालत गंभीर...;

Update: 2017-10-28 07:45 GMT

रोहतास : बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद भी अवैध रूप से शराब की बिक्री जारी है। लाख कोशिशों के बावजूद शराबबंदी पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पाई है। शराब बेचने वाले और शराब पीने वाले इस मुहिम को पूर्ण होने पर बाधा उत्पन्न कर रहे हैं।

जिसका असर ये हो रहा है कि शराब पीने वालों को अपनी जान तक गंवानी पड़ रही है। खबर आ रही है बिहार के रोहतास में जहरीली शराब पीने से 5 लोगो की मौत हो गई है। साथ ही 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बतया जा रहा है रोहतास के कराकाट इलाके के दनवार में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की जान चली गई, वहीं कुछ अन्य लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक छठ पूजा खत्म होने के बाद शुक्रवार रात यहां एक भोज का आयोजन किया गया था। उसी भोज में इन लोगों ने शराब पी थी। इनमें से पांच लोगों की मौत हो गई है और कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है।

ये गांव सोन नदी के तटीय इलाके में पड़ता है। यहां सोन दियारा इलाके में अवैध रूप से शराब बनाई जाती है। वहीं से शराब मंगाई गई थी। दो लोगों की तो रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि 3 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

वहीं इस मामले की DIG शाहाबाद मो रहमान ने पुष्टि की है। साथ ही जहरीली शराब पीने से मौत मामले में शाहाबाद रेंज के DIG के सख्त तेवर भी अपनाए हैं। घटना के बाद थानाध्यक्ष सहित 17 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस मामले पर संज्ञान लिया है और कहा है कि इसकी जांच की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को जांच के आदेश दे दिए हैं।

Similar News