मालिक की पत्नी से ड्राइवर को था प्यार, लेकिन फिर बाद में जो हुआ जानकर कांप जाएंगे!

एक युवक को विवाहित महिला से प्यार करना महंगा पड़ गया।;

Update: 2018-02-19 13:25 GMT
सांकेतिक तस्वीर
बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में एक युवक को विवाहित महिला से प्यार करना महंगा पड़ गया। महिला के परिजनों ने प्रेमी गौतम कुमार को अगवा कर उसके साथ मारपीट की और दोनों आंखों में तेजाब डाल दिया। तेजाब डालने से गौतम की दोनों आंखों की रोशनी चली गई है। वह समस्तीपुर का रहने वाला है। तेघड़ा थाना क्षेत्र के बरौनी फ्लैग के रहने वाले दयाराम सिंह की पत्नी के साथ उसका अफेयर था। गौतम दयानंद के यहां पहले ड्राइवर था। इसी दौरान दो बच्चों की मां से उसका अफेयर हुआ।
पत्नी के साथ अफेयर से नाराज दयाराम ने एनएच-28 पर तेघड़ा के पास से गौतम को अगवा कर लिया। इसके बाद अपने सहयोगियों के साथ उसे सुनसान इलाके में ले जाकर जमकर पीटा और सिरिंज से दोनों आंखों में तेजाब डाल दिया। गौतम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके सिर में भी गंभीर चोट है। फिलहाल गौतम की स्थिति नाजुक है।
आंखों में तेजाब डालने के बाद गौतम कुछ भी देखने में असमर्थ है। उसका इलाज कर रहे चिकित्सक भले ही उसे खतरे से बाहर बता रहे हैं, लेकिन गौतम अब जीवन में कभी भी नहीं देख पाएगा बताया जा रहा है कि आरोपी दयाराम सिंह ने तेघड़ा पुलिस के नाम से फर्जी कॉल कर गौतम को तेघड़ा बुलाया था। गौतम ने बताया कि वह समस्तीपुर में अपने गांव में था। उसे फोन आया कि मैं तेघड़ा थाना से बोल रहा हूं। तुम्हारी प्रेमिका तुम्हारे साथ रहना चाहती है। इसलिए तुम आकर उसे ले जाओ। यह सुन कर मैं अपनी प्रेमिका से मिलने तेघड़ा आ रहा था।
उधर एसडीपीओ बीके सिंह ने बताया कि मामले के मुख्य आरोपी दयाराम सिंह को शनिवार देर शाम छापेमारी के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। एक मेडिकल टीम का भी गठन कर जांच की जा रही है कि गौतम की आंखों में आखिर क्या डाला गया है।
 

Similar News