BSEB 10th Result: बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे में 68 % पास, यहां- करें चेक
इस परीक्षा में 68.89 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं..;
नई दिल्ली : Bihar BSEB Class 10th Matric Results 2018: बिहार बोर्ड ने 10वीं बोर्ड परीक्षा (10th Matric Results 2018) के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा में 68.89 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं, जो कि पिछली साल से काफी ज्यादा है. इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
बिहार बोर्ड का रिजल्ट biharboard.ac.in or biharboardonline.bihar.gov.in पर करें चेक -
परीक्षा में टॉप-3 स्थान हासिल करने वाली छात्राएं सिमुलतला आवासीय स्कूल की हैं. इसमें पहला स्थान प्रेरणा राज ने 91.4 फीसदी अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है. वहीं दूसरे स्थान पर प्रज्ञा और शिखा कुमारी ने कब्जा किया है. टॉपर्स लिस्ट में तीसरे स्थान पर अनुप्रिया और चौथे स्थान पर प्रियांशु रहे हैं.
टॉप 10 में 23 परीक्षार्थियों का नाम है, जिसमें 16 परीक्षार्थी सिमुलतला आवासीय विद्यालय के हैं. बोर्ड के चेयरमैन का कहना है कि परीक्षा पैटर्न में हुए बदलाव से फर्क पड़ा है. वहीं इस साल 17,98,797 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 12 लाख 11 हजार 615 बच्चे पास हुए हैं.
बता दें कि 2017 में भी परीक्षा के रिजल्ट जून के आखिरी में ही जारी किए गए थे. वहीं साल 2017 में 49.8 फीसदी परीक्षार्थी फेल हो गए थे. पिछले साल प्रेम कुमार ने 500 में से 465 अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया था और दूसरे स्थान पर जमुई की भव्या कुमारी थीं, जिन्होंने 92.8 फीसदी यानी 464 अंक हासिल किए थे. 2017 में 14 फीसदी प्रथम श्रेणी से पास हुए थे. टॉपर्स की घोषणा वेरिफिकेशन के बाद की गई थी.