बिहार में लालू को बड़ा झटका, पार्टी महासचिव के इस्तीफे से आरजेडी में मचा हड़कंप

चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव के जेल जाने के बाद अब उनकी पार्टी में भी संकट के बादल छाने लगे हैं। तेजस्‍वी से नाराज आरजेडी महासचिव ने दिया इस्‍तीफा;

Update: 2018-01-30 10:45 GMT

पटना : चारा घोटाला मामले में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जेल जाने के बाद अब उनकी पार्टी में भी संकट के बादल छाने लगे हैं। आरजेडी के वरिष्ठ नेता और पार्टी के महासचिव अशोक सिन्हा ने अपने पद से इस्तीफा देने के साथ ही पार्टी छोड़ दी है।

अपने इस्तीफे की वजह में अशोक सिन्हा ने साफ किया कि वह लालू की जगह पार्टी की कमान संभाल रहे तेजस्वी यादव की कार्यशैली से नाखुश हैं। जिस वजह से उन्होंने पद से इस्तीफा देने के साथ-साथ पार्टी छोड़ दी है।

इस्तीफा देने के बाद बाद अशोक सिन्हा ने कहा कि आज के समय में RJD अप्रासंगिक हो गई है इसलिए बेहतर है कि समय बर्बाद करने की जगह पार्टी छोड़ दी जाए। तेजस्वी यादव लालू जी की तरह पार्टी का नेतृत्व नहीं कर सकते।

आपको बता दें चारा घोटाला मामले में लालू यादव को सजा होने के बाद उनकी गैरमौजूदगी में पार्टी की बागडोर उनके पुत्र तेजस्वी यादव को सौंप दी गई थी। इसके बाद से ही उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती पार्टी के आंतरिक कलह को खत्म करना माना जा रहा था, लेकिन जनरल सेक्रटरी के इस्तीफे के साथ उन्हें बड़ा झटका मिला है।

Similar News