बिहार: सीतामढ़ी में यात्रियों से भरी बस पुल से खाई में गिरी, 10 लोगों की मौत, कई घायल
बिहार के सीतामढ़ी में एक यात्रियों से भरी बस पूल से खाई में गिर गई। इस बस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है वहीं बताया जा रहा है एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए है।;
सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी में एक यात्रियों से भरी बस पूल से खाई में गिर गई। इस बस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है वहीं बताया जा रहा है एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए है।
खबर के अनुसार, शनिवार की शाम मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी एनएच 77 पर भनसपट्टी लाइन होटल के पास यात्रियों से भरी एक बस पुल की रेलिंग तोड़़ते हुए नीचे जा गिरी, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई। ये बस मुजफ्फरपुर से औरैया जा रही थी।
हादसे के बाद राहत व बचाव कार्य जारी है। सुचना मिलते ही IG और कमिश्नर मौके पर पहुंच चुके हैं। वहीं हादसे में करीब एक दर्जन लोगों को गंभीर हालत में एसकेएमसीएच रेफर किया गया है। बस को सीधा किया जा रहा है। आशंका की जा रही है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।
बताया जा रहा है बस में करीब 60 लोग सवार थे। चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया जिसके चलते ये हादसा हो गया। बस रेलिंग को तोड़ते हुए 20 फुट नीचे चली गई। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर लोगों को बस से निकाला।