काफिले पर हमले के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मिली जेड प्लस सुरक्षा

बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर हुए हमले के बाद गृह मंत्रालय ने सीएम की सुरक्षा को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। गृह मंत्रालय की ओर से सीएम नीतीश कुमार को Z+ सुरक्षा;

Update: 2018-01-20 06:45 GMT
File Photo

बिहार : बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर हुए हमले के बाद गृह मंत्रालय ने सीएम की सुरक्षा को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। गृह मंत्रालय की ओर से सीएम नीतीश कुमार को Z+ सुरक्षा दी गई है।

केन्द्र सरकार द्वारा विशिष्ट व्यक्तियों को दी जानेवाली सुरक्षा श्रेणी में अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जेड की जगह जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा में रखा गया है। राज्य से बाहर जाने पर मुख्यमंत्री को जेड प्लस श्रेणी का सुरक्षा घेरा मिलेगा।

हाल ही में बक्‍सर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर हुई पत्‍थरबाजी को देखते हुए गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा को गंभीर मसला माना है और उन्‍हें Z+ सुरक्षा दी है। हालांकि इस हमले में सीएम नीतीश तो चोट नहीं आई थी लेकिन उनके कई अधिकारी और सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे।

बता दें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब मुख्‍यमंत्री पद से इस्‍तीफा दिया था तभी से उन्‍होंने Z+ सुरक्षा लेने से इंकार कर दिया था। उसके बाद से बिहार पुलिस ही उनकी सुरक्षा की जिम्‍मेदारी संभाल रही थी। हाल के दिनों में केंद्र सरकार ने बिहार के दो नेताओं लालू प्रसाद और जीतन राम मांझी की सुरक्षा को कम कर दिया था।

Similar News