लालू के जेल जाने के बाद राजद में घमासान, शिवानंद बोले- 'मुझे समझाने से पहले रघुवंश अपना बयान देखें'

चारा घोटाले मामले के लालू प्रसाद यादव के जेल जाने के बाद राष्ट्रीय जनता दल में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा हैं। पार्टी के दो वरिष्ठ नेता अपने-अपने बयान को लेकर आपस में ही भिड़ गए हैं;

Update: 2018-01-10 07:46 GMT

पटना : चारा घोटाले मामले के लालू प्रसाद यादव के जेल जाने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा हैं। पार्टी के दो वरिष्ठ नेता अपने-अपने बयान को लेकर आपस में ही भिड़ गए हैं।

राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि 'मुझे कुछ भी समझाने से पहले रघुवंश बाबू अपने खुद के बयान को देख लें, मैं अपने बयान पर आज भी कायम हूं।'

उन्होंने कहा कि अगर कोई समस्या है तो रघुवंश बाबू को मुझसे बात करनी चाहिए। दरअसल इससे पहले मीडिया से बात करते हुए रघुवंश प्रसाद ने कहा था कि कोर्ट तो सबूतों के आधार पर फैसला देता है। मैंने कहीं भी जात पात की बात नहीं की।

रघुवंश ने आरोप लगाते हुए कहा कि सिर्फ इस फैसले के मद्देनजर न्यायपालिका में आरक्षण का मुद्दा बनाकर शिवानंद तिवारी गलत तर्क दे रहे हैं। न्यायपालिका में जात- पात की बात सही नहीं है, उसपर अंगुली नहीं उठानी चाहिए।

आपको बता दें इससे पहले सीबीआई की विशेष अदालत ने अपने फैसले पर सवाल उठाने को लेकर रघुवंश प्रसाद, तेजस्वी यादव और मनोज झा के खिलाफ नोटिस जारी कर चुकी है। चारा घोटाले से जुड़े एक मामले के लालू प्रसाद यादव रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं। कोर्ट ने उन्हें साढ़े तीन साल की सजा सुनाई है।

Similar News