बिहार: पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, CRPF का एक जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी
बिहार के औरंगाबाद-गया जिले की सीमा पर स्थित पचरुखिया के जंगल में मंगलवार की देर शाम पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में CRPF का एक जवान;
पटना : बिहार के औरंगाबाद-गया जिले की सीमा पर स्थित पचरुखिया के जंगल में मंगलवार की देर शाम पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में CRPF का एक जवान 24 वर्षीय आशीष पात्रा शहीद हो गया।
पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी के दौरान आशीष के सर में गोली लग गई थी। घायल जवान आशीष पात्रा को चॉपर हेलीकाप्टर से इलाज के लिए रांची ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों ओर से जारी गोलीबारी के कारण काफी देर तक घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल नहीं भेजा जा सका था।
आईजी अभियान कुंदन कृष्णन ने जवान के शहीद होने की पुष्टि की है। अभी गया और औरंगाबाद के जंगली इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। अभी भी रूक-रूक कर दोनों ओर से गोली बारी की जा रही है।
नक्सलियों के साथ इस मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के घायल होने की भी खबर मिल रही है लेकिन इस बात की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। घटना के बाद औरंगाबाद-गया की सीमा पर लंगुराही और पचरुखिया के जंगलों में चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन को तेज कर दिया गया है।