डुमरांव के पास मगध एक्सप्रेस के इंजन में अचानक लगी आग, मची अफरातफरी, टला बड़ा हादसा

दिल्ली से पटना आ रही मगध एक्सप्रेस के इंजन में सोमवार को अचानक आग लग गई। आग लगने से ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरातफरी का माहौल हो गया।;

Update: 2018-01-15 13:05 GMT

बक्सर : दिल्ली से पटना आ रही मगध एक्सप्रेस के इंजन में सोमवार को अचानक आग लग गई। आग लगने से ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरातफरी का माहौल हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में लोग बाल-बाल बच गए और बड़ा हादसा होने से टल गया।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना टुंडीगंज से रघुनाथपुर के बीच वीर कुंवर सिंह हॉल्ट के पास की है, जहां बक्सर रेलवे स्टेशन से आ रही मगध एक्सप्रेस के इंजन में अचानक धुआं निकलना शुरु हो गया और आग लग गई। इंजन में लगी आग देख यात्री जान बचाने के लिए कूदने लगे।

ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। जैसे ही आग लगने की खबर हुई तो तुरंत ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। और पहले डिब्बे में आग लगते ही वैक्यूम के द्वारा आग पर काबू पाया गया। इसी दौरान इंजन और बोगी को अन्य डिब्बों से अलग कर दिया गया।

आपको बता दें कि इस घटना से किसी भी तरह की जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। घटना के कारण रेल परिचालन बाधित हो गया हैै। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका था।

Similar News