NDA के मांझी राजद के नाव पर हुए सवार
एनडीए में फूट का सिलसिला जारी है। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बुधवार को एनडीए का साथ छोड़ दिया।;
पटना : एनडीए में फूट का सिलसिला जारी है। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बुधवार को एनडीए का साथ छोड़ दिया। उन्होंने NDA का साथ छोड़कर महागठबंधन का दामन थाम लिया है।
केंद्र सरकार की सहायक रही शिवसेना के बाद अब हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने एनडीए से किनारा कर बुधवार को महागठबंधन का दामन थाम लिया है। जीतन राम मांझी ने मंगलवार को तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद ये फैसला लिया।
जीतन राम मांझी ने बताया कि वो गुरुवार को दिन के 10 बजे महागठबंधन में शामिल होने की औपचारिक घोषणा करेंगे। इससे पहले तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, भोला यादव और भाई वीरेंद्र मांझी के आवास पर मिलने पहुंचे थे।
इन नेताओं के बीच लगभग 45 मिनट की मुलाकात के बाद जीतन राम मांझी के साथ तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव बाहर आये, जिसके बाद जीतन राम मांझी ने एनडीए छोड़ने का ऐलान किया।
आपको बता दें बिहार में चुनाव में अभी भले ही देर हो, लेकिन हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) ने अकेले ही चुनाव लड़ने की घोषणा की है। पार्टी प्रमुख जीतन राम मांझी ने इससे पहले एक कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा था कि लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव, बिहार में 'हम' अकेले ही चुनाव लड़ेगा।