लालू यादव को बड़ी राहत, मेडिकल ग्राउंड पर मिली छह सप्ताह की अंतरिम जमानत

हाईकोर्ट ने लालू यादव को मेडिकल ग्राउंड पर छह सप्ताह की अंतरिम जमानत दी है।;

Update: 2018-05-11 08:44 GMT
पटना : बेटे तेजप्रताप की शादी में शामिल होने के लिए पैरोल पर बाहर आए आरजेडी मुखिया व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने लालू यादव को मेडिकल ग्राउंड पर छह सप्ताह की अंतरिम जमानत दी है। गौरतलब है कि लालू का स्वास्थ्य ठीक नहीं है और अभी हाल ही में वो दिल्ली एम्स से इलाज करा कर आए हैं।

गौरतलब है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले में सजायाफ्ता हैं। कई बीमारियों से ग्रसित होने के कारण वह अभी रिम्स में भर्ती थे। डॉक्टरों के अनुसार उनकी तबीयत में पहले से अधिक सुधार है। इसके बाद ही उन्हें पेरोल पर जाने की अनुमति दी गई है।

Similar News