लालू के जेल भेजे जाने को लेकर जगन्नाथ मिश्रा का बड़ा बयान, चारा घोटाले में इसने फंसाया
चारा घोटाले के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव अभी जेल में बंद है। वहीं इस मामले में बरी हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा...;
पटना : चारा घोटाले के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव अभी जेल में बंद है। वहीं इस मामले में बरी हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है।
चारा घोटाला मामले में लालू यादव को जेल भेजे जाने को लेकर जगन्नाथ मिश्रा ने कहा कि लालू यादव को एचडी देवगौड़ा ने चारा घोटाले में फंसाया है। इस मामले में बीजेपी के उपर लालू यादव और उनकी पार्टी जो आरोप लगाते हैं, वह गलत है।
इस मामले में खुद को बरी किये जाने के कोर्ट के फैसले पर अपनी राय जाहिर करते हुए जगन्नाथ मिश्रा ने कहा कि जिस समय चारा घोटाला का मामला सामने आया था उस समय इंद्र कुमार गुजराल और एचडी देवगौड़ा की सरकार थी। देवगौड़ा ने ही लालू यादव को चारा घोटाले में फंसाया है।
जगग्नाथ मिश्रा ने बताया कि चारा घोटाला से मेरा कोई लेना देना नहीं था, इस घोटाले में मेरा नाम बेवजह शामिल किया है। यह सब तत्कालिन कांग्रेस अध्यक्ष सीताराम केसरी ने किया। वे उत्तर भारत के नेताओं को बढ़ते नहीं देखना चाहते थे। यही वजह है कि उत्तर भारत में कांग्रेस कमजाेर होती गई।
आपको बता दें चारा घोटाले के एक मामले में कोर्ट ने 23 दिसंबर को लालू यादव को दोषी ठहराया था, इस मामले में 3 जनवरी को फैसला सुनाएगा। वहीं इस मामले में कोर्ट ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा समेत छह अन्य को बरी कर दिया था।
लालू के जेल जाने के बाद ED ने बढ़ाई तेजस्वी और तेजप्रताप की मुश्किलें
चारा घोटाले में दोषी ठहराए गए लालू के पक्ष में आगे आए एनसीपी वरिष्ठ नेता
लालू यादव के जेल जाने के बाद पत्नी राबड़ी देवी इस वजह से हैं चिंतित
क़ानूनी विशेषज्ञों का दावा, लालू को जमानत मिलना बेहद मुश्किल!