बिहार: छेड़छाड़ के आरोप में इनकम टैक्स के ज्वाइंट कमिश्नर गिरफ्तार
बिहार और झारखंड के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ज्वाइंट कमिश्नर को सिक्किम की एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।;
पटना : बिहार और झारखंड के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ज्वाइंट कमिश्नर पर सिक्किम की एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है। जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित छात्रा के बयान दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, पटना पुलिस की विशेष टीम ने रात करीब तीन बजे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ज्वाइंट कमिश्नर रामबाबू गुप्ता को छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोप में उन्हें हॉस्टल से गिरफ्तार किया है। रामबाबू गुप्ता एकलव्य सुपर-50 के नाम से कोचिंग सेंटर चलाते हैं।
कोचिंग के हॉस्टल में छात्राएं रह कर पढ़ाई करती हैं। राम बाबू इस हॉस्टल के चीफ मेंटर हैं और पीड़िता इसी कोचिंग से मेडिकल की तैयारी कर रही थी।
#Bihar: Joint commissioner (audit) of Income Tax department Bihar & Jharkhand arrested for alleged molestation of a minor girl from Sikkim in Patna's Digha
— ANI (@ANI) February 21, 2018
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को यहां फिल्म दिखाई जाती है, जब सभी फिल्म देखने चले गए तो किसी कारण से पीड़ित नहीं गई। और इसी दौरान गुप्ता उसे अकेला देख कर कमरे में घुस आए। लेकिन छात्रा ने जैसे तैसे उन्हें कमरे से बाहर निकाला और अपने पिता को मामले की जानकारी दी।
सुचना पाकर पीड़िता के पिता तुरंत ही सिक्कम से पटना के लिए रवाना हुए और उन्होंने पुलिस से संपर्क किया। इस मामले में पुलिस ने रामबाबू को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दिया है।