चारा घोटाला मामला: आज फिर CBI कोर्ट में लालू यादव की हुई पेशी, जानें मामला
इस बात की संभावना जताई जा रही है कि चारा घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव को जमानत से पहले फिर से सजा हो सकती है। आज लालू यादव की सीबीआई कोर्ट में पेशी हुई है।;
पटना : बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में आज फिर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सीबीआई कोर्ट में पेशी हुई है। उन्हें दुमका, चाइबासा और डोरंडा मामले में पेश किया गया है।
इस बात की संभावना जताई जा रही है कि चारा घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को जमानत से पहले फिर से सजा हो सकती है। देवघर कोषागार से अवैध निकासी के बाद आज रांची सीबीआई अदालत में डोरंडा मामले से अवैध निकासी मामले में सुनवाई पूरी हो गई और अब इस मामले में फैसले के लिए 24 जनवरी की तिथि निर्धारित की है।
यहां से चारा घोटाले में सबसे ज्यादा निकासी का मामला है। चाईबासा कोषागार से 37.63 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से संबंधित मामले को लेकर चारा घोटाला कांड संख्या 68ए/96 के तहत प्राथमिकी दर्ज है। मामले में 55 से अधिक आरोपी ट्रायल फेस कर रहे हैं।
लालू प्रसाद से जुड़े चारा घोटाले की सुनवाई सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एसएस प्रसाद की अदालत में हुई। लालू यादव के साथ आरके राणा और जगदीश प्रसाद की भी पेशी हुई। पेशी के लिए लालू यादव को होटवार जेल से कोर्ट लाया गया। बता दें चारा घोटाला मामले में अभी सिर्फ एक मामला पर फैसला आया है और चार लंबित हैं।
इससे पहले दो अन्य मामलों में सुनवाई हुई थी। डोरंडा कोषागार मामले में सीबीआई की ओर से गवाह नहीं आने के कारण इसकी सुनवाई टाल दी गई थी। सीबीआई की ओर से बिहार भवन के तत्कालीन अधिकारी गोपाल जी श्रीवास्तव की गवाही होनी थी। इस केस में लालू प्रसाद को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेश किया गया।
आज कोर्ट रूम में अधिवक्ताओं की भीड़ लगी रही। साथ में लालू के बहुत करीबी कहे जाने वाले भोला यादव, झारखंड के पूर्व मंत्री सुरेश पासवान भी मौजूद रहे। लालू के लिए उनके सहयोगियों ने कोर्ट में चाय लाया। लालू ने दोनों हाथों से थर्मोकोल के कप से चाय की चुसकी ली।
आपको बता दें कि लालू यादव को देवघर कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने दोषी करार देते हुए साढ़े तीन साल की सजा सुनायी है। साथ ही उनपर पांच लाख का जुर्माना भी लगाया है। फिलहाल वो होटवार जेल में बंद हैं।