शराबबंदी, आरक्षण के मुद्दे पर लालू ने नीतीश पर साधा निशाना, जदयू के बागी नेताओं का लिया पक्ष
लालू प्रसाद यादव ने बिहार में शराबबंदी और आरक्षण के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने जदयू के बागी नेताओं का पक्ष लेते हुए कहा कि...;
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बिहार में शराबबंदी और आरक्षण के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने जदयू के बागी नेताओं का पक्ष लेते हुए कहा कि नीतीश कुमार आरक्षण विरोधी हैं, उन्हें दलितों-वंचितों की आवाज सुनाई नहीं देती है।
उन्होंने बिहार में शराबबंदी को लेकर सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका शराबबंदी का कानून पूरी तरह से फ्लॉप हो चुका है। बिहार में शराब की होम डिलिवरी की जा रही है। यह सभी सरकार और अधिकारियों की मिलीभगत है।
साथ ही लालू प्रसाद यादव ने जदयू के नेता आर.सी.पी. सिन्हा पर आरोप लगाते हुए कहा कि सिन्हा शराब के गोरखधंधे में लिप्त लोगों से 'फंड' वसूलते हैं। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा अगर आप जदयू प्रवक्ता के घर छापेमारी करेंगे तो आप देखेंगे कि वहां लोग कैसे शाम के वक्त आज़ादी से शराब पीते हैं।
लालू यादव ने जदयू के नेता और पूर्व मंत्री श्याम रजक और बिहार के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी का पक्ष लिया और उनके बयानों को सही ठहराते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार हो या बिहार में नीतीश की सरकार, दोनों आरक्षण समाप्त करना चाहते हैं। ये दोनों आरक्षण विरोधी हैं।