शरद यादव ने तीन तलाक बिल पर दिया बड़ा बयान, मोदी सरकार पर लगाया ये आरोप
जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव ने तीन तलाक के विरोध में बड़ा बयान दिया है.;
नई दिल्ली : लोकसभा में कल ध्वनिमत से तीन तलाक बिल पारित हो गया है. अब जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव ने तीन तलाक के विरोध में बड़ा बयान दिया है. शरद यादव ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वह इस्लामी विद्वानों से विचार-विमर्श किए बगैर फौरी तीन तलाक पर विधेयक लाकर 'अपनी मर्जी थोपना चाह रही है.'
जेडीयू के एक अन्य बागी नेता अली अनवर के साथ यहां आए शरद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि तीन तलाक पर कोई भी कानून इस्लामी विद्वानों से विचार-विमर्श पर आधारित होना चाहिए. अली अनवर ने तीन तलाक पर कदम उठाने से पहले मोदी सरकार की ओर से ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को विश्वास में नहीं लेने पर नाराजगी जाहिर की.
हाल ही में राज्यसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित किए गए जेडीयू के बागी शरद और अनवर ने लोकसभा में पेश किए गए तीन तलाक विधेयक की आलोचना की. शरद ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि तीन तलाक पर कोई भी कानून इस्लामी विद्वानों के साथ विचार-विमर्श पर आधारित होना चाहिए, लेकिन लोकसभा में विधेयक पेश करने से पहले ऐसा कुछ नहीं किया गया.'